Portal of all Blogger widget, Airtel USSD Codes, Facebook Hack, Free Internet Tips, PC and Blogger Tricks

Breaking

Wednesday 28 May 2014

Jammu & Kashmir(J&K) Facts - Article 370

This Blog is all about Tips & Tricks. But today I felt to upload J&K Facts including Article 370 (Hindi:धारा 370– जम्मू एवं कश्मीर ) for our all Indian reader. Today(2014) after verdict mandate ,Modi win and Now matters Of J&K took first position in news Headlines. Indian are now divided into two groups i.e (I)Article370 should abolished (II) Article 370 shouldn't put on end.
So, today we tell you a summary about Article 370 and other facts of Jammu and Kashmir.
धारा 370 (Article 370) – जम्मू एवं कश्मीर

....धारा 370 के प्रावधानों के अनुसार....

१. भारत की संसद को जम्मू-कश्मीर के बारे में रक्षा, विदेश मामले और संचार के विषय में कानून बनाने का अधिकार है लेकिन किसी अन्य विषय से संबंधित क़ानून को लागू करवाने के लिए केंद्र को राज्य सरकार का अनुमोदन चाहिए।
२. जम्मू-कश्मीर राज्य पर संविधान की धारा 356 लागू नहीं होती।
३. राष्ट्रपति के पास राज्य के संविधान को बरख़ास्त करने का अधिकार नहीं है।
४. 1976 का शहरी भूमि क़ानून जम्मू-कश्मीर पर लागू नहीं होता।
५. इसके तहत भारत के दूसरे राज्यों के लोग जम्मू-कश्मीर में ज़मीन नहीं ख़रीद सकते हैं।
६. भारतीय संविधान की धारा 360 जिसमें देश में वित्तीय आपातकाल लगाने का प्रावधान है, वह भी जम्मू-कश्मीर पर लागू नहीं होती।
७. भारतीय संविधान की पाँचवी अनुसूची (अनुसूचित क्षेत्रों और अनुसूचित जन-जातियों के प्रशासन और नियंत्रण से संबंधित) और छठी अनुसूची (जनजाति क्षेत्रों के प्रशासन के विषय मे) जम्मू कश्मीर मे लागु नही होती |
८. जम्मू कश्मीर के हाई कोर्ट को बहुत सीमित शक्तियां प्राप्त वे जम्मू कश्मीर के कोई भी कानून को असम्बैधानिक घोषित नही कर सकती न हि कोई रिट इशू कर सकती है |
९. भारतीय संविधान की भाग 4 जिसमे राज्यों के नीति निर्देशक तत्व है और भाग 4A जिसमे नागरिकों के मूल कर्तव्य बताये गए है वो जम्मू कश्मीर मे लागु नही होता |
१०. जम्मू कश्मीर का अपना अलग संबिधान है |
११. जम्मू कश्मीर की विधानसभा की अनुमति के बिना राज्य के सीमा को परिवर्तित करने वाला कोई भी विधेयक भारत की संसद मे पेश नही किया जा सकता |
१२. पाकिस्तान चले गए लोगों के नागरिकता के इनकार के बारे में भारतीय संविधान के प्रावधान जम्मू कश्मीर के स्थायी निवासियों के लिए लागू नहीं होते जो पहले पाकिस्तान चले गए थे |
१३. जम्मू कश्मीर का अपना अलग झंडा है |

Most Important: "भारत के अन्य राज्यों के निवासी कश्मीर में न तो जमीन खरीद सकते और न ही वहां कोई बिजनस कर सकते हैं। कश्मीर में शेष भारत के लोग नहीं बस सकते, लेकिन कश्मीरी चाहें, तो देश के किसी भी हिस्से में रह सकते हैं।"

Highlights of Article 370

1. People living in Jammu & Kashmir have dual citizenship, i.e. of J & K and of India.
2. Jammu & Kashmir has two flags; a separate state one and the second, National Flag.
3. Due to the Article 370, prior permissions has to be taken to hoist the National Flag; as alongwith it the State Flag has to be hoisted too.
4. The time period for a constituent assembly in Jammu & Kashmir is of 6 years, whereas all over India, it is 5 years.
5. Insulting of national symbols in India is not cognizable offence in Jammu & Kashmir.
6. Surprising thing is if a national flag is being burnt in Jammu & Kashmir, it is not a cognizable offence.
7. The government if India cannot enforce any law in Jammu & Kashmir, without the concurrence of the State Government.
8. The Article 370 restricts the government of India in imposing policies except defence, external affairs and communication sectors.
9. As per Article 370, the orders of Supreme Court of India are null and void in Jammu & Kashmir.
Now after knowing about Article 370, you decide yourself whether we should avoid Article 370 or not. </>

No comments:

Post a Comment

Notice: Don't add "backlink". Text with Link will automatically Removed.